आगराः सड़क किनारे चारपाई पर सो रहे व्यक्ति पर चढ़ा ट्रक, इलाज के दौरान मौत

आगराः सोमवार देर रात गैलाना थाना सिकंदरा निवासी बहादुर सिंह पुत्र चरण सिंह मंदिर की बगीची के पास स्थित दुकानों के बाहर चारपाई डालकर सो रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सो रहे बहादुर सिंह के ऊपर चढ़ गया. मौके से ट्रक चालक फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2023 8:31 AM
an image

आगराः यूपी के आगरा में देर रात को सड़क किनारे सो रहे 55 वर्षीय बहादुर सिंह के ऊपर एक अनियंत्रित ट्रक चढ़ गया. जिससे बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. बहादुर की चीख-पुकार की आवाज सुन परिजन बाहर आ गए. और पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. घायल अवस्था में बहादुर सिंह को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया है. लेकिन ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मृतक की पत्नी ने थाना सिकंदरा में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब 11 बजे गैलाना थाना सिकंदरा निवासी बहादुर सिंह पुत्र चरण सिंह मंदिर की बगीची के पास स्थित दुकानों के बाहर चारपाई डालकर सो रहे थे. इसी दौरान सामने से आता हुआ ट्रक संख्या यूपी 80 एफटी 8302 अनियंत्रित होकर सो रहे बहादुर सिंह के ऊपर चढ़ गया. जिससे बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. बहादुर सिंह के चीखने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

Also Read: आगरा में दुकानदार को तीन नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारी, वारदात की वजह साफ नहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
चालक के खिलाफ होगी कार्रवाई

बहादुर सिंह के परिजन और पुलिस उन्हें घायल अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज ले गई. जहां डॉक्टरों ने बहादुर सिंह को मृत घोषित कर दिया. बहादुर की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं उनकी पत्नी संध्या ने थाना सिकंदरा में ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version