TVS का दिवाली से पहले बड़ा धमाका! हंटर 350 और होंडा सीबी 350 आरएस का टक्कर देने आई ये बाइक, देखें PHOTOs

टीवीएस रोनिन मोटरसाइकिल में 225.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक ऑइल-कूल्ड इंजन दिया गया है. इस इंजन का पावर आउटपुट 20.4 पीएस और 19.93 एनएम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसका कर्ब वेट 160 किलोग्राम है.

By KumarVishwat Sen | November 3, 2023 1:36 PM
an image

TVS Ronin Special Edition : भारत की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने त्योहारी सीजन में बड़ा धमाका किया है. प्रतिद्वंद्वी कंपनी रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 और होंडा की सीबी 350 आरएस मोटरसाइकिलों को टक्कर देने के लिए रोनिन का स्पेशल एडिशन बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने टीवीएस रोनिन को शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 1.69 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में यह तीन वेरिएंट्स और छह कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसके तीन वेरिएंट्स में सिंगल टोन-सिंगल चैनल, ड्यूल टोन-सिंगल चैनल और ट्रिपल टोन-ड्यूल चैनल शामिल हैं. कंपनी ने इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.69 लाख रुपये तय की है.

टीवीएस रोनिन मोटरसाइकिल में 225.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक ऑइल-कूल्ड इंजन दिया गया है. इस इंजन का पावर आउटपुट 20.4 पीएस और 19.93 एनएम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसका कर्ब वेट 160 किलोग्राम है. वहीं, इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 14 लीटर है.

टीवीएस रोनिन को डबल क्रैडल स्प्लिट सिंक्रो स्टिफ फ्रेम पर तैयार किया गया है. इसमें फ्रंट पर 41 मिलीमीटर के अपसाइड डाउन (यूएसडी) फोर्क सस्पेंशन लगे हुए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट पर 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. यह बाइक ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आती है. राइडिंग के लिए इसमें 9-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिस पर 110/70-17 (फ्रंट) और 130/70-17 (रियर) साइज के ट्यूबलैस टायर्स चढ़े हुए हैं. इस बाइक में दो एबीएस मोड रेन और अर्बन दिए गए हैं.

टीवीएस रोनिन के स्पेशल एडिशन में स्मार्ट एक्सकनेक्ट के साथ डिजिटल क्लस्टर, साइड स्टैंड इंडिकेशन, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, टी-फेस पायलट लैंप, ऑल-एलईडी टेललैंप, कस्टम एग्ज़हॉस्ट, 9-स्पोक अलॉय व्हील्स, रेन एंड अर्बन एबीएस मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस असिस्ट और डिस्टेंस टू एम्प्टी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंडर 350 और होंडा सीबी350आरएस से है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version