UP election 2022: SP के अपने ही कार्यकर्ता उतरे विरोध पर, रईस शुक्ला गो बैक के लगाये नारे
यूपी विधानसभा चुनाव को प्रयागराज में सपा को कई सीटों पर अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. आज शहर दक्षिणी से पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद के समर्थकों ने रईस अहमद गो बैक के पोस्टर के साथ विरोध जताया.
By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 9:30 PM
Prayagraj News. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज में सपा को कई सीटों पर अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. सपा से पूर्व सांसद फूलपुर लोकसभा नागेंद्र सिंह पटेल और सपा से ही हंडिया से पूर्व विधायक प्रशांत सिंह के सपा छोड़ने के बाद अब प्रयागराज की शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, और शहर पश्चिमी में सपा की ओर से घोषित प्रत्याशियों को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का असंतोष झेलना पड़ रहा है.
शहर दक्षिणी से पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद के समर्थकों ने सपा के उम्मीदवार भाजपा के पूर्व नेता रईस चंद्र शुक्ला के विरोध में उतर आए है. परवेज के समर्थको ने शुक्रवार को रईस अहमद गो बैक के पोस्टर के साथ विरोध जताया. सईद अहमद ने 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को चुनाव हराया था. वहीं 2017 के चुनाव में परवेज अहमद भाजपा से आए नंदी के आगे चुनाव हार गए. नंदी एकबार फिर भाजपा से मैदान में है.
वहीं, शहर उतरी में सपा ने संदीप यादव को प्रत्याशी घोषित किया तो मंजू पाठक और पीयूष श्रीवास्तव के समर्थको ने नाराजगी जताई थी. इसके साथ ही शहर पश्चिमी से पूर्व भाजपा नेता अमरनाथ को सपा से प्रत्याशी बनाये जाने पर सपा प्रवक्ता रिचा ने भी पिछले दिनों विरोध जताया था. हालांकि शीर्ष नेतत्व के दखल के बाद उन्होंने चुप्पी साध ली. सपा ने रिचा को 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है. लेकिन सिद्धार्थ नाथ ने उन्हें भरी अंतर से चुनाव हरा दिया था. वहीं, इन दोनों सीटों पर सपा के प्रयोग को कितना लाभ मिलेगा यह देखने वाली बात होगी.