आगरा-मथुरा हाईवे पर ट्रक और बस की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौत, सड़क पर बना कट साबित हुआ जानलेवा

आगरा में सिकंदरा हाइवे पर सोमवार को रनकता अरसेना कट पर एक ट्रक मथुरा की तरफ से आ रहा था. इस दौरान चालक ने अरसेना कट पर यू-टर्न लेने के लिए ट्रक को मोड़ा, तभी पीछे से आ रही सवारियों से भरी भदावर डिपो की रोडवेज बस ट्रक से भिड़ गई, जिससे बस में आगे बैठे हुए दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2023 2:24 PM
feature

Agra: आगरा मथुरा हाईवे पर रुनकता के पास सोमवार को ट्रक और बस आपस में भिड़ गए. हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

आगरा में सिकंदरा हाइवे पर सोमवार को रनकता अरसेना कट पर एक ट्रक (टीएन 29 बीटी 1105) मथुरा की तरफ से आ रहा था. इस दौरान चालक ने अरसेना कट पर यू-टर्न लेने के लिए ट्रक को मोड़ा, तभी पीछे से आ रही सवारियों से भरी भदावर डिपो की रोडवेज बस (यूपी 78 एफटी 8814) ट्रक से भिड़ गई, जिससे बस में आगे बैठे हुए दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद ट्रक मौके पर ही पलट गया. बस में सवार मृतकों की पहचान 40 वर्षीय बबलू पुत्र मुख्तार अली निवासी सदर बाजार इमामबाड़ा चौराहा फिरोजाबाद और 35 वर्षीय वरुण कुमार पांडे पुत्र सतीश चंद्र पांडेय निवासी सुलतानपुर के रूप में हुई है. वहीं बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: यूपी में आफत की बारिश ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें, गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान, आम बागवान मायूस

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर आवागमन सुचारू कराया.

बताया जा रहा है कि जिस जगह कट पर ट्रक चालक यू टर्न ले रहा था, उसे क्षेत्रीय लोगों की मांग पर खोला गया था. सिकंदरा से कीठम मोड़ तक सिर्फ अरसेना कट ही खुला हुआ है. इसे कुछ समय पहले बंद करा दिया गया था. लोगों को यहां से निकलने में काफी परेशानी होती थी, जिसकी वजह से इस कट को खुलवाया गया. लेकिन यह हादसे का कारण बन गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version