खलिहान में लगी आग में दो जिंदा जले, एक की स्थिति गंभीर, गिरिडीह विधायक ने परिजनों को दिया मुआवजा का आश्वासन

पीरटांड़ : गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकीडीह में बीती रात आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि तीन अन्य लोग झुलस गए हैं. इसमें एक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज धनबाद के पीएमसीएच में चल रहा है. छोटू हेम्ब्रम (60 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि छोटू हेम्ब्रम के नाती रमेश हेम्ब्रम (13 वर्ष) को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 11:32 AM
an image

पीरटांड़ : गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकीडीह में बीती रात आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि तीन अन्य लोग झुलस गए हैं. इसमें एक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज धनबाद के पीएमसीएच में चल रहा है. छोटू हेम्ब्रम (60 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि छोटू हेम्ब्रम के नाती रमेश हेम्ब्रम (13 वर्ष) को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

Also Read: Sarkari Naukri : भारतीय सेना में नौकरी का है सुनहरा मौका, रांची में आयोजित होगी आर्मी भर्ती रैली, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

इस घटना में मनीष हेम्ब्रम (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज धनबाद स्थित पीएमसीएच में चल रहा है, जबकि दो अन्य राजेश हेम्ब्रम (16 वर्ष) एवं शिकर हेम्ब्रम (15 वर्ष) मामूली रूप से झुलस गये हैं, जिनका इलाज प्राथमिक स्तर पर कराया गया. घटना के बाबत बताया जाता है कि सभी खलिहान में बने ढाकों में पसंगी आग लगाकर सोए हुए थे. इसी बीच पुआल में आग पकड़ लेने से ये हादसा हुआ है.

Also Read: झारखंड के 12.93 लाख किसानों का कर्ज होगा माफ, किसानों के खातों में ऐसे ट्रांसफर होगा पैसा

अगलगी की इस घटना की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इस दौरान श्री सोनू ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया.

Also Read: झारखंड में पंचायत व निकाय चुनाव को लेकर बिछ रही सियासी बिसात, राजनीतिक दलों की ऐसी है तैयारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version