Budget 2023 Expectation : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लोकसभा में बजट 2023 पेश करेंगी. इस वर्ष का आम बजट चुनाव पूर्व साल का पूर्ण बजट है. वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसलिए, इस बजट में वित्त मंत्री की ओर से लोकलुभावनी घोषणाएं होने की अपेक्षा अधिक है. इसके साथ ही, दो दिन बाद संसद में पेश होने वाले केंद्रीय बजट से लोगों को काफी उम्मीदें बंधी हैं. वेतनभोगी कर्मचारियों, व्यापारियों और उद्यमियों को टैक्स स्लैब कटौती और स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट में वृद्धि की उम्मीद है, तो छोटे कारोबारियों को नकदी भुगतान की पुरानी प्रणाली बहाल होने की अपेक्षा है. वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स बेनिफिट और बेहतर इंटरेस्ट रेट का इंतजार है, तो छात्रों को रियायती दरों एजुकेशन लोन की उम्मीद है. वहीं, घर बनाने वालों को रियायती दरों पर होम लोन की उम्मीद है, तो महिलाओं को रसोई की चिंता है. वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट और रांची शाखा के भूतपूर्व अध्यक्ष सीए रघु कौशल की मानें, तो इस साल के बजट में सबके लिए कुछ-कुछ तो हो सकता है, मगर इससे कुछ बड़े की उम्मीद नहीं है. आइए, जानते हैं कि बजट को लेकर सीए रघु कौशल की राय क्या है?
संबंधित खबर
और खबरें