केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा, मजबूत रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
Bengal Chunav, bengal news, koklata news, कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात बंगाल पहुंच रहे हैं. श्री शाह शनिवार को कोलकाता के अलावा पश्चिम मेदिनीपुर एवं बीरभूम में आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान श्री शाह की सुरक्षा व्यवस्था अचूक रहेगी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा के दौरान हुए हमले एवं पथराव को देखते हुए गृह मंत्रालय की तरफ से राज्य सरकार को पत्र भेज कर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का निर्देश दिया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 10:15 PM
Bengal Chunav, bengal news, koklata news, कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात बंगाल पहुंच रहे हैं. श्री शाह शनिवार को कोलकाता के अलावा पश्चिम मेदिनीपुर एवं बीरभूम में आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान श्री शाह की सुरक्षा व्यवस्था अचूक रहेगी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा के दौरान हुए हमले एवं पथराव को देखते हुए गृह मंत्रालय की तरफ से राज्य सरकार को पत्र भेज कर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का निर्देश दिया गया है.
राज्य सरकार की तरफ से पहले ही शाह की सुरक्षा के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. अमित शाह की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से केंद्र एवं राज्य की सुरक्षा एजेंसी कोई चूक नहीं करना चाहती है.
श्री शाह का उत्तर कोलकाता में शनिवार को कार्यक्रम है. इसके अलावा पश्चिम मेदिनीपुर एवं बीरभूम में जहां वह राजनीतिक सभा करेंगे, उन जगहों पर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम तय समय से पहले ही तैनात हो गयी है. सूत्रों का कहना है कि सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की तरफ से राज्य के डीजी बीरेंद्र से सुरक्षा को लेकर लंबी बातचीत हुई. राज्य सरकार की तरफ से क्या-क्या तैयारियां की गयी हैं, इस बारे में भी जानकारी ली गयी.
सूत्रों का कहना है कि शाह के दौरे में सुरक्षा के लिहाज से CRPF की तरफ से महिला वाहिनी की एक प्लाटूंन को तैनात करने का फैसला लिया गया है. यह वाहिनी उन सड़कों पर तैनात रहेगी, जहां से शाह का काफिला गुजरेगा.
मालूम हो कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दक्षिण कोलकाता में दौरे के दौरान कुछ महिलाओं द्वारा काला झंडा दिखाने का आरोप लगा था. इस पर निगरानी रखने के लिए महिला स्थानीय पुलिस के अलावा CRPF की महिला टीम को सुरक्षा में तैनात करने का फैसला लिया गया है.