जिला में चल रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को जाजपुर (ओडिशा) में जिला प्रशासन के साथ जिले में चल रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में विशेषकर अनुसूचित जनजाति बहुल इलाके में उनके विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. खनिज संसाधनों से परिपूर्ण इस इलाके में 78 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. दानागड़ी और सुकिन्दा में कुपोषण और जेनेटिक बीमारी की समस्या के बारे में विस्तृत चर्चा की. साथ ही Millet मिशन के तहत खेती और सिंचाई के बारे में जानकारी ली. औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण स्थानीय लोगों के नियोजन की भी जानकारी ली. मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, हर घर नल से जल, PMGSY, PMAY, KCC, FRA और जिले में चल रहे विकास कार्यों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा की व इसके समुचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
Also Read: लापरवाही! विद्यालय में लटका हुआ था ताला, वार्षिक परीक्षा देने से चूक गए कई छात्र
अर्जुन मुंडा को मिली है ओडिशा के तीन लोस क्षेत्र की जिम्मेवारी
भाजपा के लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ओड़िशा के तीन लोस क्षेत्र क्योंझर (एसटी), भद्रक (एससी) व जाजपुर (एससी) की जिम्मेवारी मिली है. लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय मंत्री यहां संगठन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे और इस संबंध में अपनी रिपोर्ट संगठन को सौंपेंगे. पिछले कुछ माह से उनका हर माह ओड़िशा में प्रवास हो रहा है.
जाजपुर लोस क्षेत्रों में रहा है बीजेडी का दबदबा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिम्मे ओड़िशा के जिम्मे के जाजापुर लोस क्षेत्र पांच टर्म से बीजेडी का काबीज है. जाजपुर लोस क्षेत्र में कभी भाजपा को सफलता हासिल नहीं हुई है.