केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाराणसी में डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई, कांग्रेस पर किया करारा प्रहार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाति धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाने वाले यह समझ ले कि देश के पीएम ने सिर्फ जनता के विश्वास व विकास को लेकर वोट पाया है. जो कि बाबा साहब का सपना था. देश में कुछ राजनीतिक पार्टिया धर्म जाति के नाम पर वोट मांग रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2022 6:06 PM
feature

Varanasi News: बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर वाराणसी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाबा साहेब को चुनाव में हराने वाले को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने की बात पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया. रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सपा पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने चुनाव के दौरान बुलडोजर को लेकर तंज कसा था.

उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने बुलडोजर पर चढ़ कर कमल के बटन को दबा कर विधानसभा चुनाव में सपा को जवाब दिया है. देश और प्रदेश दोनो में विकास के पथ पर डबल इंजन की सरकार चल रही हैं. रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में सामाजिक समरसता दिवस समारोह में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अपना इतिहास पलट कर देखे और जनता को आज बताए कि बाबा साहब को चुनाव में हराने का घोर अपराध क्यों किया था…? कांग्रेस बताए कि बाबा साहेब को चुनाव हराने वाले को पद्म पुरस्कार से सम्मानित क्यों किया था…?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाति धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाने वाले यह समझ ले कि देश के पीएम ने सिर्फ जनता के विश्वास व विकास को लेकर वोट पाया है. जो कि बाबा साहब का सपना था. देश में कुछ राजनीतिक पार्टिया धर्म जाति के नाम पर वोट मांग रही हैं. ऐसे में काशी की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सांसद चुना और देश को ऐसा सेवक मिला जो बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का विजन है कि अब देश में बैंक खुद चल कर गरीबों के दरवाजे पर आते हैं. 11 करोड़ किसानों के अकाउंट में सीधे पैसा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के लोगों को जगह दी है. उन्होंने कहा, ‘बाबा साहेब का संकल्प एक राष्ट्र और एक संविधान का था. भारतीय जनता पार्टी उसी संकल्प को साध कर काम कर रही है. बाबा साहब ने एक राज्य के बंटवारे के समय कहा था कि कोई यह न समझे कि हम किसी धर्म या किसी विशेष क्षेत्र के लोगों के लिए काम करेंगे. हमारी प्राथमिकता भारत है और मैं भारतीय हूं.’ उन्होंने ही संविधान के आधार पर एकजुट होने की प्रेरणा दी थी. स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक समय था जब एक राजनीतिक दल का रंग लाल था. सड़कें भी तब लाल रहती थीं. उस समाजवादी पार्टी के गुंडाराज को भाजपा ने खत्म कर दिया है.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version