UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘हिंदुत्ववादी’ बयान को लेकर उन पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने गाजियाबाद में कहा कि राहुल गांधी नकली गांधी हैं. बीजेपी की केंद्र और राज्य की सरकार महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है.
एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी- राहुल
दरअसल, 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी जाती है. इस अवसर पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. राहुल गांधी ने आगे लिखा, जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं!
Also Read: UP Election 2022: ‘जो संकट में साथ छोड़ दे, वह मित्र नहीं, शत्रु है’ किस तरफ है सीएम योगी का इशारा?
बीजेपी आरएसएस पर साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इशारों ही इशारों में महात्मा गांधी को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे को हिंदुत्ववादी बताया. इसके जरिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पर भी निशाना साधा.
Also Read: ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ चुनाव से पहले मनोज तिवारी का गाना वायरल, जानें क्या है खास
हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क
राहुल गांधी का मानना है कि हिंदू और हिंदुत्ववादी दोनों में फर्क होता है. राहुल खुद को हिंदू कहते हैं. जबकि बीजेपी से जुड़े लोगों को हिंदुत्ववादी.
हिंदुत्व की विचारधारा में विश्वास करने वाले झुकते हैं
बता दें, 29 दिसंबर को राहुल गांधी ने कांग्रेस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जो लोग हिंदुत्व की विचारधारा में विश्वास करते हैं, वे किसी के सामने झुकते हैं. वे अंग्रेजों के सामने झुकते थे और वे पैसे के सामने झुकते हैं क्योंकि उनके दिल में कोई सच्चाई नहीं है.
Posted By: Achyut Kumar
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे