अलीगढ़ के ताला को जीआई टैग
अलीगढ़ का ताला पहले ही ODOP में शामिल है. यह जीआई टैग 31 मार्च को जारी किया गया. पिछले दिनों एक जनपद एक उत्पाद में शामिल औद्योगिक एवं कृषि को जीआई टैग दिये जाने के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसमें एटा की चिकोरी, अलीगढ़ का ताला व इगलास की चमचम मिठाई का नाम भेजा गया था. कमेटी ने पूर्व में चिकोरी पर मोहर लगाई थी. वहीं चमचम पर निर्णय नहीं हो सका. अब ताले को जीआई टैग की स्वीकृति मिली है. हालांकि मंडल में शामिल हाथरस से भी गुलाब जल के उत्पाद के बाद अब हींग को जीआई टैग दिया गया है.
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने क्या कहा
अलीगढ़ ताले को जीआई टैग मिलने पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान में कानूनी रूप से लोकल से ग्लोबल होने में मदद मिलेगी. टैग मिलने से यहां का ताला दुनिया के बाजार में नई धाक जमाएगा. अब ताला उद्योग को नई पहचान मिलेगी. दूसरे शहरों में ताले का निर्माण कर अलीगढ़ के नाम से भेजना अपराध होगा.
अलीगढ़ हार्डवेयर और आर्टवेयर कारोबार का भी केंद्र
अलीगढ़ ताला उद्योग के साथ हार्डवेयर और आर्टवेयर के कारोबार का केंद्र है. शहर में ताला निर्माण कुटीर उद्योग बन गया है. यहां करीब पांच हजार से ज्यादा इकाइयां हैं. 40 हजार करोड़ का सालाना कारोबार होता है. मुगल काल से ही अलीगढ़ में ताले का निर्माण शुरू हुआ था. सन् 1965 में जॉनसन नाम के इंग्लैंड के इंजीनियर ने इसे आधुनिकतम रूप दिया. उन्होंने लोहार के काम को पावर प्रेस से जोड़कर ताला निर्माण शुरू किया था. आज कंप्यूटरीकृत मशीनों से ताला कारोबार गति पकड़ रहा है. हालांकि पहले पीतल के ताले बनते थे, लेकिन अब स्टील के ताले बनाए जा रहे हैं. अलीगढ़ से विदेशों में ताले का एक्सपोर्ट होता है.
Also Read: अलीगढ़ में एक ऐसा अनोखा मंदिर जहां गिलहरी के रूप में भक्त करते हैं हनुमान जी का दर्शन, जानें रहस्य
क्या बताया ताला उद्यमी ने
ताला अलीगढ़ की पहचान है और इसी पहचान को जीआई टैग नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. ताला उद्यमी चंद्र शेखर शर्मा ने बताया कि जीआई टैग से शहर निर्मित ताले को इंटरनेशनल बाजार में एक अलग पहचान मिलेगी. प्रदेश सरकार भी ब्रांडिंग पर जोर दे रही है. टैग मिलने से नकली कारोबार पर रोक लगेगी. ताला निर्माता नीरज ने बताया कि सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है.
रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़