Aligarh News: अलीगढ़ में 17 नवंबर को BJP का व्यापारी सम्मेलन, शामिल होंगे ये दिग्गज मंत्री
सम्मेलन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, स्वास्थ्य चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी और प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा शामिल होंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2021 9:26 AM
Aligarh News: विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही बीजेपी ने रैली, सभा, सम्मेलन और बूथ सम्मेलन करने तेज कर दिए हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी का व्यापारी सम्मेलन 17 नवंबर को अलीगढ़ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 1500 से अधिक व्यापारी शामिल होंगे.
सम्मेलन में आएंगे ये मंत्री
व्यापार प्रकोष्ठ का व्यापारी सम्मेलन 17 नवंबर को जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा. सम्मेलन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, स्वास्थ्य चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा शिरकत करेंगे. सम्मेलन में आसपास के कई जनपदों के 15 सौ से अधिक व्यापारी शामिल होंगे, जोकि सरकार की उपलब्धि और व्यापारी समस्याओं पर मंथन करेंगे.
सम्मेलन की इन्हें मिली जिम्मेदारी
व्यापारी सम्मेलन में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के ब्रज क्षेत्र संयोजक हेमंत गोयल, सह संयोजक सुशील मित्तल, महानगर अध्यक्ष जय गोपाल वीआईपी, जिला अध्यक्ष कमल अग्रवाल को सम्मेलन सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.