Aligarh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly election 2022) को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं. 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के जारी करने में लगी हुईं हैं. बसपा, भाजपा और कांग्रेस के बाद अब सपा- रालोद गठबंधन ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसमें अलीगढ़ की बरौली और इगलास विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.
सपा-रालोद के बरौली, इगलास प्रत्याशी घोषित
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के सपा और रालोद गठबंधन ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 7 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार अलीगढ़ की बरौली और इगलास विधानसभा सीट के लिए रालोद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने बरौली से रालोद के प्रमोद गौड़ को उतारा है. वहीं इगलास से वीरपाल सिंह दिवाकर होंगे. वीरपाल रालोद से है.
पहली सूची में इनकी हुई थी घोषणा
सपा-रालोद गठबंधन की पहली सूची में 29 प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी, जिसमें अलीगढ़ की 3 और हाथरस की 1 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी. इसमें कोल से सपा के सलमान सईद, शहर से सपा के ज़फ़र आलम, खैर से रालोद के भगवती प्रसाद सूर्यवंशी और हाथरस के सादाबाद से रालोद के प्रदीप चौधरी गुड्डू थे.
Also Read: UP Election 2022: ‘आधी आबादी’ पर भाजपा, बसपा और सपा को कितना भरोसा, कांग्रेस की रणनीति का दिखा असर?
ये हैं नाम
Also Read: UP Assembly Election 2022: नोेएडा की इस विधानसभा सीट पर आज तक नहीं खुला सपा का खाता, BSP-BJP का ही रहा दबदबा
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. केंभाजपा ने पहले चरण के लिए 57 उम्मीदवारों और दूसरा चरण के लिए 48 उम्मीदवारों की घोषणा की.
रिपोर्ट- चयन शर्मा, अलीगढ़