UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-आजमगढ़ का हुआ भाग्योदय, 2047 तक भारत को विकसित बनाना मोदी की गारंटी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने देश में चार करोड़ घर बनवा कर दिए हैं. इसमें 55 लाख घर उत्तर प्रदेश में बने हैं. देश में 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है. यूपी में दस करोड़ लोगों को इस योजना से लाभान्वित हुए हैं.

By Sanjay Singh | December 14, 2023 5:44 PM
an image

Azamgarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों में देश में आए परिवर्तन को हर व्यक्ति महसूस कर रहा है. दुनिया में भारत का सम्मान बड़ा है. विकास की बड़ी-बड़ी योजनाएं देश में शुरू हुई हैं. गीरब कल्याण योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है. ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत गांव-गांव नगर-नगर पहुंच रही ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ हर एक नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का वाहक है. मोदी की गारंटी’ शत-प्रतिशत क्रियान्वित होने वाली गारंटी है. सीएम योगी ने बृहस्पतिवार को अकबेलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और नई योजनाओं के माध्यम से उनको लाभ पहुंचाना है. इसके लिए यूपी में 536 वीडियो वैन हर जनपद में चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में 1 लाख 9 हजार से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं. 7 लाख किसान सम्मान निधि के लाभार्थी जनपद में हैं. 35 लाख लोगों को फ्री राशन और 3 लाख गरीब परिवारों को फ्री शौचालय मिले हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने देश में 4 करोड़ घर बनवा कर दिए हैं. इसमें 55 लाख घर उत्तर प्रदेश में बने हैं. देश में 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है. यूपी में दस करोड़ लोगों को इस योजना से लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि पहले पैसे देकर भी सरकारी दुकानों से राशन नहीं मिलता था वहीं, आज देश में 80 करोड़ और यूपी में 15 करोड़ लोगों को पिछले साढ़े 3 साल से फ्री राशन दिया जा रहा है. अगले पांच साल भी हर गरीब को मुफ्त राशन दिया जाएगा यह मोदी की गारंटी है.

Also Read: UP News: देश में पहली बार धार्मिक स्थल की हवाई परिक्रमा की शुरुआत, मथुरा वृंदावन और गोवर्धन से होगा शुभारंभ

उन्होंने कहा कि आज आजमगढ़ का भाग्योदय हुआ है. इसके लिए उन्होंने निरहुआ के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि भोजपुरी के अच्छे कलाकार को अपने सांसद चुना है तो यहां तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट और संगीत महाविद्यालय बनेगा. डबल इंजन की सरकार पूरी मजबूती के साथ आपके हितों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. ‘मोदी की गारंटी, वर्ष 2047 में भारत को दुनिया के एक विकसित देश के रूप में स्थापित करने की गारंटी है।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version