अलीगढ़ : भाजपा कार्यकर्ताओं की जमीनी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा

चुनाव की तैयारियों, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के निर्माण व विभागीय कार्य की समीक्षा करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा का अनावरण कर वार्षिक समारोह में शामिल होंगे. दोपहर बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2021 1:33 PM
feature

Aligarh News : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा अलीगढ़ पहुंच गए हैं. डिप्टी सीएम चुनाव की तैयारियों, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के निर्माण व विभागीय कार्य की समीक्षा करेंगे.

पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक : डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा इगलास के श्री किशन जी मैरिज होम में कोल विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, केंद्र प्रभारी, मोर्चा प्रभारी व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों पर जायज़ा ले रहे हैं.

किसान नेता नजर बंद, बाज़ार भी कराया बंद : डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के कार्यक्रम को देखते हुए कस्बा इगलास मैं किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है और कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर तक बाजार को भी बंद करा दिया गया है.

डिप्टी सीएम के अलीगढ़ में अन्य कार्यक्रम : डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा इगलास से सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ में मां शारदा अध्ययन कक्ष ईलाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे, वहीं पर विद्या भारतीयों के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. संयुक्त शिक्षा निदेशक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, रजिस्ट्रार व मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य व अन्य विभागीय कार्य की समीक्षा करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा का अनावरण कर वार्षिक समारोह में शामिल होंगे. दोपहर बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version