आगरा. आगरा में नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 100 वार्ड से पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें तमाम वार्ड ऐसे हैं, जिसमें पार्षदों को दोबारा से मौका दिया गया है. वहीं कई ऐसे दिग्गज पार्षद भी हैं, जिनकी टिकट इस बार काट दी गई है. वहीं दूसरी तरफ अभी भाजपा ने आगरा में महापौर पद पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में लोग अभी भी लगातार कयास लगा रहे हैं. नगर निकाय चुनाव के लिए आगरा में 100 वार्ड मौजूद हैं. लेकिन भाजपा से तमाम पूर्व पार्षदों की टिकट काट दी गई है. ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्षद नाराज होकर दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें