बरेली में SP ने शिवचरण कश्यप और शमीम खां सुल्तानी पर फिर जताया भरोसा, जिला-महानगर की सौंपी कमान
यूपी नगर निगम चुनावः सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को बरेली के जिलाध्यक्ष के रूप में शिवचरण कश्यप को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही महानगर अध्यक्ष पद पर शमीम खां सुल्तानी को एक बार फिर मौका दिया गया है.
By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2023 4:48 PM
यूपी नगर निगम चुनाव : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को बरेली के जिलाध्यक्ष के रूप में शिवचरण कश्यप को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही महानगर अध्यक्ष पद पर शमीम खां सुल्तानी को एक बार फिर मौका दिया गया है. बरेली में जिला और महानगर अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के काफी लोग बनने की कोशिश में लगे थे. मगर, हाईकमान ने सभी की अर्जी को दरकिनार कर दिया. इसके साथ ही दोनों को एक बार फिर मौका दिया गया है.
बरेली में जिला और महानगर अध्यक्ष पद के लिए सामान्य जाति, पिछड़ी जाति में यादव, कुर्मी, मुस्लिम, अनुसूचित जाति और महानगर अध्यक्ष के लिए मुस्लिम, वैश्य और कायस्थ समाज के दावेदारों ने आवेदन किया था. मगर, इस सबके बीच इन दोनों पर एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुहर लगा दी है.
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रतापगढ़ का जिलाध्यक्ष छविनाथ सिंह यादव को बनाया है. बरेली में शिवचरण कश्यप और बरेली महानगर अध्यक्ष के रूप में शमीम खां सुल्ताजी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नगर निकाय चुनाव के बीच संगठन का ऐलान किया गया है. इससे पार्टी में गुटबाजी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष बनने की कोशिश में जुटे दावेदारों में इस ऐलान से नाराजगी है. क्योंकि संगठन को लेकर काफी समय से शिकायत जा रही थीं. मगर, इन शिकायत को अनसुना कर दिया गया है. इसका खमियाजा पार्टी को निकाय चुनाव में भुगतना पड़ सकता है.
सपा ने पिछले वर्ष 5 जुलाई को राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला और महानगर कमेटियों को भंग किया था. इसके बाद से बरेली का संगठन भी भंग था. मगर, 10 महीने बाद सोमवार को ऐलान किया है. जल्द ही जिला और महानगर अध्यक्ष अपनी कमेटी की घोषणा करेंगे.