बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के मऊ चंद्रपुर गांव निवासी पुनीत (23 वर्ष) की बाइक में एक टैंकर ने टक्कर मार दी. मेडिकल स्टूडेंट की कुछ देर बाद ही मौत हो गई.इससे मृतक परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. शहर के निजी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई करने वाला पुनीत अपनी बाइक से भमोरा थाना क्षेत्र के सेंधा गांव से गुजर रहा था.उसकी बाइक को टैंकर ने टक्कर मार दी.इससे पुनीत की मौत हो गई. जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि पुनीत बरेली के रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद घर लौट रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें