UP News: प्रयागराज में पीएम आवास योजना के एक हजार लाभार्थिंयों को सौंपी गई घर की चाबी, खुशी से खिल उठे चेहरे

UP News: प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक हजार लाभार्थिंयों को आवास की चाबी सौंपी गई. इस दौरान लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2021 9:58 PM
an image

UP News: आजादी की 75वीं वर्षगाठ के मौके पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में तमाम परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास की चाबी भेंट की. इसी कड़ी में कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान प्रयागराज के कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी , शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने 20 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी.

जिला सूचना विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले में कुल एक हजार लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई. कार्यक्रम में कुल 75 हजार लाभार्थिंयों को पीएम आवास की चाबी डिजिटल माध्यम से दी गई. प्रधानमंत्री आवास लाभ पाकर सभी लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे.

कार्यक्रम में विधायक बारा डाॅ. अजय कुमार भारतीया, विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल, अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया, परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

इनपुट- एस के इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version