कानपुर : कमिश्नरेट के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित रामा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एमबीबीएस छात्र की हत्या कर दी गई. रविवार सुबह उसका लहूलुहान शव हॉस्टल के बेसमेंट में पड़ा मिला जहां पिछली रात उसने जन्मदिन की पार्टी दी थी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं, पुलिस प्रेम त्रिकोण और पार्टी के दौरान विवाद के बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है.मथुरा के महोली रोड स्थित आशापुरी निवासी बृजमोहन सारस्वत का बेटा साहिल (24) मंधना स्थित एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था. वह कॉलेज परिसर स्थित ओल्ड ब्वायज हॉस्टल में चौथी मंजिल पर कमरा नंबर 127 में रहता था.इसी कमरे में बिहार निवासी अमित गौतम भी पार्टनर के रूप में रहता है.24 नवंबर को उसका जन्मदिन था जिसकी पार्टी उसने 25 की रात हॉस्टल के बेसमेंट में थी. रविवार सुबह लगभग छह बजे बेसमेंट की लाइट बंद करने के लिए जब गार्ड जयसिंह पहुंचे तो साहिल का शव पड़ा देखा.उन्होंने इसकी जानकारी वार्डन रज्जन सिंह और बिठूर थाने की पुलिस को दी. फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य को जुटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं साहिल के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
संबंधित खबर
और खबरें