चौथे ओवर की चौथी गेंद पर नोएडा सुपर किंग ने खोया पहला विकेट
नोएडा सुपर किंग्स की ओर से पहले बल्लेबाजी पर अलमास शौकत और समर्थ सिंह मैदान में उतरे.इस दौरान अलमास शौकत 17 बॉल पर 26 रन बनाकर आउट हो गए.अंकित राजपूत की बॉल पर शॉट खेलने के बाद टीम को पहला झटका लगा.वहीं 10 वे ओवर में टीम का दूसरा विकट गिर गया.इस दौरान टीम ने76 रन बनाए.वही 12 वें ओवर में टीम ने87 रन बनाकर तीसरा विकट खो दिया.वहीं 90 रन के स्कोर में टीम ने चौथा विकट खो दिया.इसके साथ ही जब टीम के 129 रन बने तब तक 19 ओवर में टीम ने 6 विकट खो दिए.हालांकि टीम ने फाइनल ओवर में टीम ने 169 रन बनाकर कानपुर सुपर स्टार्स को 170 रन का लक्ष्य दिया.
Also Read: UP T-20 League Opening Ceremony: टाइगर-अमीषा के डांस ने बांधा समां, गदर फिल्म के गानों पर झूम उठे दर्शक
कानपुर ने 9 वें ओवर में 60 रन पर तीसरा विकट खोया
वहीं,कानपुर स्टार्स की ओर 170 रन के लक्ष्य को देखते हुए टीम ने आदर्श सिंह और राहुल राजपाल ने ओपनिंग पर उतारा.विरोधी टीम नोएडा सुपर किंग्स ने बॉलिंग में सबसे पहले भुवनेश्वर को चांस दिया.कानपुर सुपर स्टार की टीम को आदर्श सिंह के रूप में पहला झटका लगा. नमन तिवारी की बॉल पर वह कैच आउट हो गए.पहले विकट में टीम ने सिर्फ 28 रन बनाए.वहीं 9 ओवर में कानपुर की टीम ने 60 रन बनाकर अपना तीसरा विकट खो दिया.इसी तरह कानपुर की टीम ने 136 रन के स्कोर पर अपना छठा विकट खो दिया.इसके साथ ही टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी.
Also Read: UP Cricket T20 League : यूपी टी 20 लीग की लांच हुई टी शर्ट,बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने ट्राफी का किया अनावरण…
दोनों टीमों के स्क्वॉड
-
कानपुर सुपर स्टार्स: अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत (मार्की प्लेयर), समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, शिवम सारावत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना.
-
नोएडा सुपर किंग्स: नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार (मार्की प्लेयर), सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, चैतन्य पराशर, मोहम्मद जावेद, मनीष सोलंकी, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवन महारोत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंद्र प्रताप, तरुण.