Kanpur News: यूपी में अचानक बदले मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जाड़े की बारिश ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते चौबीस घंटे में ऐसा लगा कि मानसून की स्थिति है. वहीं सोमवार के बाद मंगलवार को भी कई जगह बारिश की स्थिति बनी हुई है. राजधानी लखनऊ में बूंदाबांदी से एक बार फिर मौसम बदल गया है तो कानपुर में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिल रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की स्थिति है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से देश के अन्य राज्यों सहित उत्तर प्रदेश काफी प्रभावित हुआ है. कानपुर में सोमवार को बर्फीली तूफानी हवाओं के साथ हुई बारिश ने दिन का पारा 10.6 डिग्री गिरा दिया. दिन और रात के तापमान में अंतर मात्र 2.2 डिग्री रह गया. करीब 11 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसी के साथ कानपुर यूपी में सबसे ठंडा शहर रहा है. सीएसए विवि के मौसम विभाग के अनुसार 04 दिसंबर को विश्वविद्यालय में 1972 से दर्ज रिकॉर्ड में ना तो कभी इस दिन इतना पारा गिरा और ना ही कभी इतनी बारिश हुई. इन 52 वर्षों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इतना कम अंतर पहले कभी नहीं रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 17.8 और न्यूनतम 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे. इस दौरान छिटपुट बूंदाबांदी भी संभव है.
संबंधित खबर
और खबरें