Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में ग्रीन पार्क में हुई यूपी टी-20 लीग कराने के 10.31 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) को देने पड़ सकते हैं. शासन ने खेल निदेशालय से 50 फीसदी शुल्क में छूट देने का कारण पूछा है. टिकट की बिक्री समेत अन्य ब्योरा मांगा गया है. इसके बाद खेल निदेशालय ने ग्रीन पार्क प्रशासन से पूरी रिपोर्ट तलब की है. 29 अगस्त से ग्रीन पार्क में यूपी टी-20 लीग यूपीसीए ने कराई थी. इसमें यूपी की छह टीमों ने भाग लिया था. यूपीसीए को ग्रीन पार्क में प्रति मैच खेल निदेशालय को 25 लाख की धनराशि देना होता है. उसके हिसाब से यूपीसीए को खेल विभाग को 10.31 करोड़ रुपए देने थे, जिसे नहीं दिया गया. यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने शासन से 50 फीसदी छूट मैच फीस में मांगी थी. लीग खत्म हुए तीन महीने बीतने के बाद अब शासन सक्रिय हो गया है. शासन ने खेल निदेशालय को पत्र भेजकर टी-20 कराने की सहमति के बारे में पूछा है. टिकट बिक्री समेत प्रसारण से लेकर अन्य जानकारी भी मांगी है.
संबंधित खबर
और खबरें