एप से खिलाता था आईपील का सट्टा, फ्लैट से फैला रखा था शहर भर में नेटवर्क, जानें पुलिस ने छापा मारा तो क्या मिला

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एप्लीकेशन का पता चला है. एप्लीकेशन के जरिए सटोरिया शहर भर में नेटवर्क फैलाए हुए हैं. कानपुर पुलिस ने ऐसे ही एक व्यक्ति को पकड़ा है.

By अनुज शर्मा | April 28, 2023 1:05 AM
an image

कानपुर: पुलिस ने आईपीएल (IPL)मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरिया को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के पास से 13 मोबाइल और कैश बरामद हुआ है.इसके साथ ही ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एप्लीकेशन का पता चला है. एप्लीकेशन के जरिए सटोरिया शहर भर में नेटवर्क फैलाए हुआ था. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. कानपुर पुलिस ने सटोरिया की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि चमनगंज थाना क्षेत्र के दाल मिल एकता कंपाउंड में चमन गंज निवासी अंशु गुप्ता ने अपने फ्लैट से पूरे शहर में सट्टे का नेटवर्क फैला रखा था.

13 मोबाइल और करीब 180000 नगद धनराशि बरामद

मुखबिर की सूचना पर चमनगंज पुलिस ने दबिश देकर अंशु को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 13 मोबाइल और करीब 180000 नगद धनराशि बरामद हुई है. इसके साथ ही सट्टा खिलाने वाले एप का पता लगा है. एप के जरिए वह नेटवर्क फैला रखा था. पूछताछ के दौरान अंशु ने पुलिस को बताया है कि वह ऑनलाइन सट्टा खिलाता था.

जल्दी दूसरे सटोरिया भी होंगे शिकंजा में : डीसीपी

अंशु गुप्ता ने पूछताछ में कई राज बताए हैं. कुछ बड़े सटोरिया गैंग का भी सुराग पुलिस को लगा है. अंशु के 3 साथी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.पुलिस का दावा है कि जल्द ही शहर के अन्य सटोरियों के नेटवर्क का भी खुलासा किया जाएगा. डीसीपी सेंट्रल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चमन गंज थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा दरोगा कृपा शंकर मिश्रा एवं स्वाट टीम समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने खुलासे में अहम भूमिका निभाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version