Bareilly: अश्लील वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग तो दोस्त ने उठाया खौफनाक कदम, काट दिया प्राइवेट पार्ट

Bareilly Crime News आरोपी ने मीडिया को बताया कि उसका दोस्त गलत काम (शारीरिक संबंध बनाता) करता था. इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. इसी से परेशान होकर घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2022 2:52 PM
feature

Bareilly Crime News : उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को दोस्त के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने से खफा एक युवक ने अपने ही दोस्त का होटल के कमरे में बुलाकर प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरोपी का कहना है कि दोस्त ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद वीडियो क्लिप बना ली थी. वह वीडियो क्लिप के नाम पर ब्लैकमेल कर दोस्तों से शारीरिक संबध बनवाता था. इसी से परेशान होकर घटना को अंजाम दिया. दोनों में काफी पुरानी दोस्ती बताई जा रही है.

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र निवासी देव (34 वर्ष) ने अपने ही दोस्त बबलू उर्फ सागर रस्तोगी का प्राइवेट पार्ट काट दिया. शहर के नीम की चढ़ाई हाल निवासी सतीपुर नगर निगम में संविदा सफाई कर्मी है. इन दोनों में काफी पुरानी दोस्ती बताई जा रही है. आरोपी देव ने शनिवार को रेलवे स्टेशन रोड के एक होटल का कमरा बुक कराया था. कुछ देर बाद दूसरा युवक होटल के कमरे में पहुंच गया. होटल के रूम में दोनों के बीच अश्लील वीडियो को लेकर विवाद हो गया.

Also Read: Indian Railways Cancle Train List: यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने रद्द कर दीं इस रूट की ट्रेनें

यह विवाद काफी बढ़ गया.आरोपी ने धारदार हथियार (कटर) से दोस्त का प्राइवेट पार्ट कट दिया. इसके साथ ही जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों घायल हो गए हैं. आरोपी ने मीडिया को बताया कि उसका दोस्त गलत काम (शारीरिक संबंध बनाता) करता था. इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. इसी से परेशान होकर घटना को अंजाम दिया है. दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version