UP PCS: आयोग ने जारी की वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षाओं की लिस्ट, जानें कब होंगी पीसीएस समेत अन्य परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया. नए सत्र में सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (यूपी पीसीएस 2024) की प्रारंभिक परीक्षा (प्री एग्जाम) 17 मार्च से होगा. यहां देखें पूरी लिस्ट.
By Sandeep kumar | January 13, 2024 2:16 PM
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को यूपी पीसीएस 2023 का इंटरव्यू समाप्त होने के साथ ही वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया. नए सत्र में सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (यूपी पीसीएस 2024) की प्रारंभिक परीक्षा (प्री एग्जाम) 17 मार्च से होगा. जबकि मुख्य परीक्षा (मेंस एग्जाम) सात जुलाई से होगी. पीसीएस 2024 का अंतिम परिणाम भी साल के नवंबर-दिसंबर में घोषित हो सकता है. वहीं आयोग के सचिव ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में बदलाव किया जाएगा. नए सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए 22 तारीख आरक्षित की गई हैं.अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं. बता दें कि पीसीएस 2023 के 254 पदों पर इंटरव्यू संपन्न हो गए हैं. शुक्रवार को इंटरव्यू का आखिरी दिन था.