वाराणसी: सावन में मन मोह रहा काशी पुराधिपति का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालु हो रहे निहाल, देखें अद्भुत तस्वीरें

सावन में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. सावन के सोमवार के अलावा अन्य दिनों भी श्रद्धालु विभिन्न हिस्सों से श्रीकाशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. शिवभक्त सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ का दरबार में दर्शन-पूजन और जलाभिषेक कर खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं.

By Sanjay Singh | August 1, 2023 2:39 PM
an image

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रृंगार आरती के दौरान अपने आराध्य को इस स्वरूप में देखकर श्रद्धालु निहाल हो गए. सावन में विभिन्न स्वरूपों में भगवान की चल प्रतिमा का श्रृंगार किया जा रहा है.

सावन में श्रीकाशी विश्वनाथ के अलग अलग स्वरूपों को देखकर श्रद्धालु खुद को बेहद सौभाग्यशाली समझ रहे हैं. भगवान को ऐसा देखने का मौका सभी नसीब नहीं होता.

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के श्रृंगार आरती के दर्शन आप घर बैठे इस तस्वीर के जरिए कर सकते हैं. सच्ची श्रद्धा होने पर श्रीकाशी विश्वनाथ आपकी मनोकामना जरूर पूरी करेंगे.

श्रृंगार आरती के बाद मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं. इसके लिए लोग कतार में खड़े रहते हैं. सावन में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हर तरफ बोल-बम की गूंज सुनाई दे रही है.

सावन में भगवान शंकर की आराधना करने का विशेष महत्व है. इस दौरान भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं.

श्रीकाशी विश्वनाथ का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे माता पार्वती भी प्रसन्न होती हैं.

श्री काशी विश्वनाथ के श्रृंगार को देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. ये दर्शन मध्याह्न भोग आरती के दौरान का है.

श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालु सुबह से कतारबद्ध होकर कपाट खुलने की प्रतीक्षा करते हैं. विधि विधान से बाबा की आरती के बाद भक्तों के लिए कपाट खोले जा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version