Varanasi News: डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण, दिये ये निर्देश

Varanasi News: नवरात्रि के समापन पर दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने चिन्हित विसर्जन स्थलों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

By AvinishKumar Mishra | October 14, 2021 5:49 PM
an image

Varanasi News: नवरात्रि सम्पन्न होने के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश पर वाराणसी के तालाब, कुंड और सरोवरों का निरीक्षण किया गया. डीआईजी/पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को चिन्हित विसर्जन स्थलों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विसर्जन की शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आम जनता के साथ ही सामाजिक सगठनों से मुलाकात की.

डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने आज ही सभी तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल पर लाइट की समुचित व्यवस्था कर ली जाए. एनडीआरएफ की टीम के साथ ही पीएसी बल की भी तैनाती की जाएगी.

Also Read: Varanasi News: PM मोदी की 25 अक्टूबर को काशी यात्रा, 5,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

डीआईजी ने कहा कि विसर्जन हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगा. विसर्जन के दौरान सभी एसीपी अपने सर्किल में मुस्तैद रहेंगे. वहीं किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए सभी विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की तैनाती की जाएगी.

Also Read: Varanasi News: शाइन सिटी स्कैम मामले में कोलकाता से आर्यन भार्गव गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का आरोप

इस संबंध में इंस्पेक्टर भेलुपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र में जितने भी दुर्गा पूजा पंडाल है, उसमें जिन भी पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें विसर्जन कराने तक की जिम्मेदारी दी गई है. विसर्जन मार्ग पर पड़ने वाले शराब की दुकानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. इसके अलावा, सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version