आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन है. इस मौके पर पूरे भारत में जन्माष्टमी पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. इसके साथ ही, झारखंड के विभिन्न जिलों में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. झारखंड के गिरिडीह जिले के मकतपुर स्थित शांति भवन में साक्षी महाराज ने प्रवचन किया. वहीं, भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा के सामने पूजा-अर्चना की गई. मकतपुर स्थित शांति भवन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. इस मौके पर अपने प्रवचन के दौरान उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं के बारे में बताया.
संबंधित खबर
और खबरें