विजय देवरकोंडा की ये फिल्म ‘जन गण मन’ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी. एक्शन एंटरटेनर ये एक पैन इंडिया फिल्म है और डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ द्वारा बनाई जा रही है. फिल्म के वीडियो में एक्टर देशभक्ति की बात करते दिख रहे है. फिल्म का फर्स्ट लुक काफी दमदार है.
‘जन गण मन’ में ये रोल होगा एक्टर का
फिल्म ‘जन गण मन’ में विजय देवरकोंडा एक सोल्जर के रोल में दिखेंगे. शूटिंग अप्रैल 2022 में शुरू होगी और इसे कई अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर शूट किया जाएगा. बता दें कि पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म लाइगर में भी विजय काम कर रहे है. इस फिल्म में उनके अपोजिट अनन्या पांडे है. इस फिल्म में मुक्केबाज माइक टायसन भी है.
Also Read: ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर मई में करेंगी इस दिन शादी, 43 की उम्र में NRI-बिजनेसमैन संग लेंगी सात फेरे
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे का वीडियो
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों एक दूसरे से नॉन स्टॉप बातें करते दिखे थे. अनन्या स्टाइलिश नेट वाले आउटफिट में काफी ग्लैमरस लगी थी. जबकि विजय भी ब्लैक सूट बूट भी काफी जच थे. ये वीडियो Charmme kaur ने बनाया था.
इन फिल्मों में काम कर चुके है विजय
विजय देवरकोंडा के फिल्मों की बात करें तो वो पेली चुपूलु’, ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘महानती’, ‘गीता गोविंदम’ और ‘टैक्सी ड्राइवर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके है. विजय को फिल्म ‘अर्जन रेड्डी’ से काफी लोकप्रियता हासिल हुई.