Kangana Ranaut के भीख वाले बयान का इस एक्टर ने किया सपोर्ट, कह दी ऐसी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट भीख वाले बयान से इन-दिनों लगातार विवादों में बनी हुई है. अब विक्रम गोखले ने एक्ट्रेस के इस बयान का समर्थन किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 12:50 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट का विवादों से पुराना नाता है. एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी विवाद में फंस जाती है. अब कंगना ने सीधे देश की आजादी पर सवाल खड़ा कर दिया है. जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस ने कहा था कि 1947 में मिली आजादी भीख में मिली है. इस बयान के बाद से उनके खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है. उनके खिलाफ लुधियाना, उदयपुर समेत कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है.

अब एक्ट्रेस के इस बयान का विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि वे देश के स्वतंत्रता आंदोलन पर कंगना रनोट के विवादित बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि हमें भीख में ही आजादी मिली है.

Also Read: बाल दिवस पर शिवसेना नेता ने तस्वीर पोस्ट कर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर ली चुटकी

उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त कई स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई और बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया वे सभी केवल मूकदर्शक बने रहे. आपको बता दें कि कंगना ने एक समारोह में कहा था कि 1947 में देश को जो स्वतंत्रता मिली थी वह ‘भीख’ में मिली थी. असली आजादी तो 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई है.

कंगना के इस बयान का सभी ओर विरोध चल रहा है. इस बयान के विरोध में बीजेपी नेता वरुण गांधी और कांग्रेस नेता उदित राज भी सामने आए थे. वहीं सभी ने कंगना से पद्मश्री अवॉर्ड को वापस लेने की भी मांग की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल में ही फिल्म तेजस की शूटिंग पूरी की है.

Also Read: कंगना रनौत से वापस लिया जाये पद्मश्री, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति को लिखा

Posted By Ashish Lata

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version