पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा, भीड़ ने कई घरों में लगाई आग, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

पश्चिम बंगाल से एक बार फिर हिंसा की खबर आई है. 20 जून को एक स्थानीय ग्रामीण की कथित हत्या को लेकर मुरीबस्ती इलाके में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गई. इस दौरान कई घरों में आग लगाई गई. जिसके बाद नक्सल बाड़ी के हाथीघिसा गांव में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

By Jaya Bharti | June 21, 2023 11:35 AM
an image

पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही. राज्य में आए दिन अलग-अलग मुद्दों को लेकर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है. बंगाल पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान हिंसा के बाद 20 जून को एक स्थानीय ग्रामीण की कथित हत्या को लेकर मुरीबस्ती इलाके में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गई. इस दौरान कई घरों में आग भी लगाई गई. जिसके बाद नक्सल बाड़ी के हाथीघिसा गांव में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

20 जून को एक स्थानीय ग्रामीण की कथित हत्या को लेकर मुरीबस्ती इलाके में भीड़ ने दुकान, घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. हिंसा की यह वीडियो एएनआई ने ट्वीटर पर शेयर की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version