पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा, भीड़ ने कई घरों में लगाई आग, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका
पश्चिम बंगाल से एक बार फिर हिंसा की खबर आई है. 20 जून को एक स्थानीय ग्रामीण की कथित हत्या को लेकर मुरीबस्ती इलाके में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गई. इस दौरान कई घरों में आग लगाई गई. जिसके बाद नक्सल बाड़ी के हाथीघिसा गांव में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
By Jaya Bharti | June 21, 2023 11:35 AM
पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही. राज्य में आए दिन अलग-अलग मुद्दों को लेकर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है. बंगाल पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान हिंसा के बाद 20 जून को एक स्थानीय ग्रामीण की कथित हत्या को लेकर मुरीबस्ती इलाके में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गई. इस दौरान कई घरों में आग भी लगाई गई. जिसके बाद नक्सल बाड़ी के हाथीघिसा गांव में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
#WATCH | West Bengal: Police team deployed in Naxal Bari's Hatighisa village after mob vandalised and torched several houses in the Muribasti area over the alleged murder of a local villager on June 20. pic.twitter.com/Zq8PhjJh5n
20 जून को एक स्थानीय ग्रामीण की कथित हत्या को लेकर मुरीबस्ती इलाके में भीड़ ने दुकान, घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. हिंसा की यह वीडियो एएनआई ने ट्वीटर पर शेयर की है.
#WATCH | West Bengal: Shop, house vandalised and torched by mob in the Muribasti area over the alleged murder of a local villager on June 20. Security personnel deployed in the area. pic.twitter.com/C5cfaltWpF