विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट की शादी की सालगिरह, फोटोज देख फैंस बोले- परफेक्ट कपल

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक हैं. बीते दिनों स्टार्स ने अपने शादी के 6 साल पूरे किए. अब एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो वायरल हो रही हैं.

By Ashish Lata | December 12, 2023 12:42 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने बीते दिनों अपने वैवाहिक जीवन के 6 साल पूरे होने का जश्न मनाया. फैंस ने दोनों स्टार्स को इस खास दिन पर ढेर सारी बधाईयां दी. कपल की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में उनके दोस्त सागरिका घाटगे और जहीर खान भी मौजूद थे.

अब अनुष्का ने सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में अनुष्का, विराट को अपनी बांहों में लपेटे हुए नजर आ रही हैं और वे दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, “प्यार से भरा दिन और दोस्तों और परिवार को ग्राम के लिए पोस्ट करने में बहुत देर हो गई? मेरे नंबर यूनो के साथ 6+ इनफाइनाइट (लाल दिल वाला इमोजी).”

इसी बीच, विराट कोहली ने अपनी शादी की सालगिरह के जश्न की एक और तस्वीर भी साझा की. अनुष्का ने विराट के पीछे पोज दिया और उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रही हैं.

अनुष्का और विराट दोनों ही ब्लैक ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रहे थे. एक्ट्रेस ने वन पीस पहन रखा था. वहीं क्रिकेटर ने मैचिंग पैंट और सफेद स्नीकर्स के साथ काली शर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने कैप्शन में लाल दिल और इनफाइनाइट इमोजी के साथ पोस्ट को साझा किया.

इस बीच, अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ फोटोज शेयर किया. एक फोटो में दोनों चॉकलेट केक काटते दिखाई दे रहे हैं. कपल के बीच का प्यार देखकर हर कोई खुश हो रहा है.

फैंस अनुष्का और विराट की फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ये दोनों सचमुच परफेक्ट कपल हैं यार.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अनुष्का प्रेग्नेंट है, इसलिए तो वो बेली छुपा रही है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वामिका तसवीर में दिखाई नहीं दे रही हैं.”

तस्वीरों में सागरिका घाटगे और जहीर खान भी नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में विराट के चेहरे पर अजीब भाव नजर आ रहे हैं. इस बीच, एक अन्य तस्वीर में अनुष्का और विराट अपने दोस्तों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में गुपचुप तरीके से शादी की. वे बेटी वामिका के माता-पिता हैं, जिनका उन्होंने जनवरी 2021 में स्वागत किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version