Indian Railway: भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से EMI पर करें इन धार्मिक स्थानों के दर्शन, जानें पूरी डिटेल

Indian Railway: घुमक्कड़ों के लिए आए दिन आईआरसीटीसी नए-नए टूर पैकेज लेकर आता है. इस बीच भारत गौरव स्पेशल ट्रेन आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें कोलकाता गंगा सागर से लेकर पुरी, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगा, चलिए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 1, 2023 3:31 PM
an image

Indian Railway: घुमक्कड़ों के लिए आए दिन आईआरसीटीसी नए-नए टूर पैकेज लेकर आता है. जिसमें आपको कम दाम में देश-विदेश की सैर कराया जाता है. इस बीच भारत गौरव स्पेशल ट्रेन आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें कोलकाता गंगा सागर से लेकर पुरी, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगा, चलिए जानते हैं विस्तार से.

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

आईआरसीटीसी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन आपको कोलकाता गंगा सागर और पुरी की यात्रा करा रहा है. अगर आप इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा कैंट से कोलकाता गंगा सागर, पुरी यात्रा, वैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराया जाएगा.

4 दिसंबर से 13 दिसंबर करें यात्रा

बता दें कि भारत गौरव स्पेशल ट्रेन आपको कोलकाता गंगा सागर से पुरी तक यात्रा करने जा रहा है. इस यात्रा का लाभ आप ईएमआई पर भी उठा सकते हैं. यह टूर पैकेज चार दिसंबर से 13 दिसंबर 2023 तक ही है. इसमें आपको 9 रात व 10 दिन तक की यात्रा करायी जाएगी.

ये मिलेंगी सुविधाएं

इस पैकेज में दो एसी, तीन एसी, स्लीपर यात्रा, नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा. अगर आप इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो वाराणसी के इन नंबरों 8595924274 / 8595924293 पर कॉल कर ले सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version