निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने अंतिम निर्वाचक नामावली जारी की
बरेली नगर निगम में 4 नगर पालिका और 15 नगर पंचायत में 1,47,513 मतदाता बढ़े हैं. यह एक मेयर, 19 चेयरमैन और 372 पार्षद/सभासदों को चुनेंगे. अब बरेली की 20 निकाय में 13, 32,176 मतदाता हैं. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ऋतु पूनिया ने पत्र जारी कर कहा है कि अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन हो गया है. सभी निकायों की सूची का अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कार्यालय में निशुल्क निरीक्षण कर सकते हैं. नगर निगम में 80 वार्ड हैं. इसके लिए 163 मतदाता केंद्र और 640 मतदान केंद्र बने हैं.नवाबगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 25 वार्ड हैं. इसके लिए 17 मतदाता केंद्र और 52 मतदान केंद्र हैं.यहां 39744 वोटर हैं. बहेड़ी नगर पालिका में 18 मतदाता, 62 मतदान केंद्र. फरीदपुर नगर पालिका में 15 मतदाता, 72 मतदान केंद्र और नगर पालिका परिषद आंवला में 23 मतदाता और 66 मतदान केंद्र हैं.
युवा तय करेंगे मेयर
बरेली नगर निगम में युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. यह मतदाता ही मेयर तय करेंगे.बरेली नगर निगम में संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद युवा मतदाताओं की संख्या 86,647 हो गई है. यह मतदाता ही मेयर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे, तो वहीं किसी का खेल बिगाड़ेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मार्च, 2023 में हुए संक्षिप्त पुनरीक्षण में कुल 26999 मतदाता बने हैं लेकिन पिछले 4 माह में 5538 मतदाता कम हो गए. इसके साथ ही 1348 मतदाताओं में संशोधन भी हुआ है. 5840 युवा ऑनलाइन मतदाता बने हैं. सबसे अधिक मतदाता आंवला में कम हुए थे. यहां 1620 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं.
यह हैं निकायों में मतदाता
नगर निगम 847763
ठिरिया पंचायत 21428
रिठौरा 13801
फतेहगंज पश्चिमी 24320
शाही 13083
शीशगढ़ 21090
नबावगंज पालिका 39894
सेंथल 13809
बहेड़ी पालिका 61122
फरीदपुर पंचायत 6589
रिछा 17281
देवरिया 19339
शेरगढ़ 14309
फरीदपुर पालिका 71986
फतेहगंज पूर्वी 10788
आंवला पालिका 60906
विशारतगंज 13951
सिरौली 20415
कुल मतदाता 1332176
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली
Also Read: ईद की खुशियां मातम में बदली, बरेली-नैनीताल हाईवे पर सड़क हादसा, बाइक सवार पति-पत्नी की मौत