बताया जा रहा है कि बीजेपी के उम्मीदवार विश्वजीत साहा आज लाभपुर विधानसभा क्षेत्र के सोमडांगा के दास पाडा गांव में प्रचार कर करने गए थे. भाजपा कैंडिडेट को देख ग्रामीणों ने जूते और झाड़ू का माला बनाकर जगह जगह झुलाकर विरोध जताया. वही कई ग्रामीणों ने जूता और झाड़ू दिखाकर भाजपा प्रार्थी का विरोध जताया. बीजेपी के उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं का अपमान करने की कोशिश की. प्रचार के समय यह हरकत ग्रामीणों द्वारा किया गया.
विश्वजीत साहा ने आरोप लगाया कि तृणमूल के लोगों ने ऐसा किया है. उन्होंने कहा, मैं अपने सिर पर जूता रखकर ही प्रचार करूंगा. तृणमूल ने लोगों को गुमराह किया है. मैं लोगों को सही बात समझाऊँगा .हालांकि, तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है. तृणमूल के लाभपुर विधानसभा उम्मीदवार अभिजीत सिंह ने कहा, लोग भाजपा को पसंद नहीं करते हैं. इसलिए लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.इस बीच, भाजपा उम्मीदवार को जूते और झाड़ू दिखाए गए, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष देखा गया. बाद में पार्टी के नेताओं ने स्थिति को संभाला.
Also Read: Bengal Chunav 2021: चुनावी हिंसा पर बोले अमित शाह, बंगाल पंचायत चुनाव में व्हाट्सऐप से भरा गया था नामांकन, अभी हालात बेहतर
Posted By : Avinish kumar mishra