Odisha Weather Forecast|Odisha Rain|ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. भुवनेश्वर स्थित आंचलिक मौसम कार्यालय के मुताबिक, ओडिशा में कम से कम छह स्थानों पर रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. कंधमाल जिले के उदयगिरि में सबसे कम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. कोरापुट में 11.7 डिग्री सेल्सियस, सेमिलीगुडा में 12, दरिंगबाड़ी में 13.5, कोरेई में 14.5 और फुलबाणी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को ठंड के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी है. गर्म कपड़े पहनने और जितना संभव हो घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया है. मौसम विभाग ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के बाद तीन दिन तक ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है.
संबंधित खबर
और खबरें