UP Weather: अलीगढ़ में मौसम ने ली करवट, बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, जानें मौसम अपडेट

अलीगढ़ में ओले गिरने से किसानों के चेहरे पीले पड़ गए. शनिवार की सुबह से ही बादल छाए रहे. वहीं तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी रही. लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं किसानों के खेतों में लगी फसल चौपट हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 4:33 PM
an image

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मौसम ने करवट ली है. यहां गभाना इलाके में बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में पिछले कई दिनों से आ रहे बदलाव के चलते गभाना क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि इस मामले में गभाना तहसील प्रशासन ने सर्वे कराने का निर्णय लिया है कि कितना नुकसान हुआ है . शुक्रवार को बूंदाबांदी शुरु हुई थी. इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं देर रात मौसम ने करवट बदली. पहले बादल छा गए. फिर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इसके साथ ओलावृष्टि भी होने लगी.

खेतों में लगी फसल चौपट

अलीगढ़ में ओले गिरने से किसानों के चेहरे पीले पड़ गए. शनिवार की सुबह से ही बादल छाए रहे. वहीं तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी रही. लोगों को गर्मी से राहत मिली. गभाना के पहावटी , दौराऊ, नुरुल्लाहपुर, भगवानपुर, अमृतपुर, भूपाल नगरीय सहित कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से गेहूं के साथ सरसों की फसल गिर पड़ी. यह इलाके जीटी रोड के किनारे हैं. वहीं किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल पकने के कगार पर पहुंच रही थी. इस बारिश से गेहूं के साथ टमाटर, धनिया, पालक को भी नुकसान होगा.

Also Read: बेमौसम बारिश से कानपुर के किसान हुए परेशान, खेतों में गिरी गेहूं और लाही की फसल, जानें मौसम अपडेट
किसानों को भारी नुकसा

वहीं बारिश और ओलावृष्टि को लेकर भाजपा नेता विजय प्रताप ने प्रभावित गांव में जाकर किसानों को ढाढ़स बढ़या. एसडीएम गभाना केवी सिंह ने बताया कि नुकसान का सर्वें कराया जा रहा है. वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व अमित कुमार भट्ट ने बताया कि नुकसान का सर्वें कराया जा रहा है. मौसम विज्ञानी डॉ राम पलट सिंह ने बताया कि आने वाले 5 दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के आसार बने हैं.

इनपुट- आलोक अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version