West Bengal: एयर होस्टेस ने छत से कूदकर दी जान, नौकरी न मिलने की वजह से थी परेशान

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ कर रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि देबोप्रिया बिस्वास करीब 2 साल से नौकरी न मिलने की वजह से डिप्रेशन और मानसीक समस्याओं से परेशान थी.

By Piyush Pandey | January 22, 2023 1:21 PM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीते दिन एक एयर होस्टेस ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. रिपोर्ट के अनुसार एयर होस्टेस नौकरी न मिलने की वजह से काफी परेशान थी. पुलिस ने इस संबंध में बताया कि महिला का नाम देबोप्रिया बिस्वास है, उसने अपने घर के चार मंजिला छत से कूदकर अपनी जान दे दी. वह शहर के प्रगित मैदान थाना क्षेत्र स्थित मेट्रोपोलिटन को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की रहने वाली है.

इलजा के दौरान हुई मौत

मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि एयर होस्टेस देबोप्रिया बिस्वास शनिवार शाम छत से कूदने के क्रम में गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल के अधकारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. हालांकि नौकरी न मिलने की वजह से महिला ने ऐसा कदम उठाया यह प्रकाश में आया है. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.

नौकरी न मिलने से परेशान थी युवती

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ कर रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि देबोप्रिया बिस्वास करीब 2 साल से नौकरी न मिलने की वजह से डिप्रेशन और मानसीक समस्याओं से परेशान थी. परिजनों ने इस संबंध में प्रगति मैदान थाने में मामला दर्ज भी कराया है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version