Bengal Election 2021: ब्रिगेड मैदान में PM मोदी का भाषण, शुरुआत में लगवाए सिर्फ नारे, नुसरत जहां का वीडियो याद है?
PM Modi Brigade Rally: बंगाल के चुनाव प्रचार (Bengal Election Campaign) में उतरे बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान (Brigade Rally) में लाखों लोगों को संबोधित किया.’ पीएम मोदी के भाषण में नुसरत जहां का एंगल भी दिखा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 9:03 PM
PM Modi Brigade Rally: बंगाल के चुनाव प्रचार (Bengal Election Campaign) में उतरे बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान (Brigade Rally) में लाखों लोगों को संबोधित किया. भाषण में पीएम मोदी ने ममता सरकार पर खूब निशाना साधा. ममता सरकार की नाकामियों को जनता के सामने गिनाया. अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का नाम लेकर कहा ‘उन्होंने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को चुना. बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजी को क्यों छोड़ दिया?’ पीएम मोदी के भाषण में नुसरत जहां का एंगल भी दिखा.
कोलकाता के ब्रिगेड मैदान की रैली में पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगवाए. इसके पहले पीएम मोदी चुनावी भाषणों की शुरुआत बांग्ला भाषा में करते दिख चुके हैं. दरअसल, पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने हुगली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी के माइक के सामने दो टेलीप्रॉम्पटर लगे हुए थे. टीएमसी की तेजतर्रार सांसद नुसरत जहां ने ट्वीटर पर पीएम मोदी के भाषण के वीडियो को शेयर करके उन पर तंज कसा था.
Catch PM @narendramodi deliver a teleprompter performance to fetch some votes in Bengal!🤣
Time & again, @BJP4India leaders have proven their disconnect with Bengal. Now, Modi ji himself opens BJP's Pandora box of gimmicks! pic.twitter.com/xyyObaWfNY
नुसरत ने वीडियो शेयर करके लिखा था कि ‘कुछ बंगालियों के वोट के लिए पीएम मोदी कुछ भी कर सकते हैं. वो बीजेपी की पोल खोलने का काम भी कर रहे हैं.’ उनके वीडियो पर सियासी बवाल मच गया था. वीडियो में पीएम मोदी बांग्ला बोलते नजर आए थे. वहीं, माइक के आगे में दो टेलीप्रॉम्पटर भी लगा दिख रहा था. वीडियो से नुसरत जहां ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. इन सबके बीच बंगाल में सियासी संग्राम तेज हो गया है. रविवार को पीएम मोदी ने ब्रिगेड मैदान में चुनावी रैली को संबोधित किया. दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी ने सिलिगुड़ी में गैस की बढ़ती कीमतों पर पदयात्रा निकाली.