कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुके हैं. पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम सीट से टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनाव हार गयीं हैं. ममता बनर्जी को कभी उनके बेहद करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी ने 2036 मतों के अंतर से पराजित कर दिया.
जानकारी के अनुसार नंदीग्राम सीट पर 17वें राउंड की काउंटिंग के बाद ममता बनर्जी जीत गयीं थीं, लेकिन बाद में पता चला कि सर्वर में गड़बड़ी की वजह से कुछ वोटों की गिनती नहीं हो पायी है. इसके बाद मतों की गिनती की गयी और ममता बनर्जी की बजाय शुभेंदु अधिकारी को 2036 मतों से विजयी घोषित किया गया.
मिनाक्षी रही तीसरे स्थान पर- नंदीग्राम सीट पर सीपीएम कैंडिडेट मिनाक्षी मुखर्जी तीसरे स्थान पर रही. मिनाक्षी को इस सीट पर कांग्रेस और आईएसएफ का समर्थन प्राप्त था. वहीं हार पर शुभेंदु अधिकारी की कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है.
शुभेंदु ने किया था ये एलान- बता दें कि ममता बनर्जी के नंदीग्राम (Nandigram) सीट से लड़ने की घोषणा के बाद शुभेंदु अधिकारी ने हराने का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि अगर मैं ममता बनर्जी को 50 हजार वोटों से चुनाव नहीं हरा पाया तो राजनीति छोड़ दूंगा. उन्होंने आगे कहा था कि ममता बनर्जी नंदीग्राम के लिए बाहरी हैं और यहां की जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
दीपांकर भट्टाचार्य ने दी बधाई– सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी को ट्वीट कर बधाई दी है. दीपांकर ने कहा है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम से चुनाव लड़ना आपका एक साहसिक कदम था. आपने नंदीग्राम के साथ-साथ पूरे बंगाल में बीजेपी के गलत मंसूबों को कामयाब होने से रोका.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे