सूत्रों के मुताबिक सीपीएम इस बार चुनाव में बिहार की तरह ही नया प्रयोग कर सकती है. पार्टी इस बार जेएनयू के फायर ब्रांड नेताओं को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है. इसी कड़ी में बताया जा रहा है कि दुर्गापुर पूर्व सीट से सीपीएम जेएनयू अध्यक्ष (JNUSU President) आयशी घोष कोकैंडिडेट बना सकती है. बताया जा रहा है कि यह नाम इलाके में सबसे ज्यादा चर्चा में है. बता दें कि पूर्व दुर्गापुर सीट पर वर्तमान में सीपीएम का कब्जा है.
बंगाल का जेएनयू कनेक्शन– बताते चलें कि बंगाल का जेएनयू कनेक्शन पुराना है. सीपीएम के दिग्गज नेता प्रकाश करात, वर्तमान पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी जैसे नेता जेएनयू की ही छात्र राजनीति से चुनावी मैदान में आए है. बताया जा रहा है कि लेफ्ट इस बार पुरानी रणनीति को दोहराते हुए जेएनयू के नए लोगों को मौका दे सकती है.
कन्हैया कुमार कर सकते हैं चुनावी प्रचार– बताया जा रहा है कि इस बार बंगाल चुनाव में लेफ्ट दलों के कैंडिडेट के लिए जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी आ सकते हैं. कन्हैया बिहार चुनाव में लेफ्ट उम्मीदवारों का प्रचार किया था. बताया जा रहा है कि कन्हैया करीब 10-12 रैली कर सकते हैं.
Posted By : Avinish kumar mishra