Also Read: Bengal Chunav 2021: PM मोदी को किसी ने चाय बेचते नहीं देखा, CM ममता बनर्जी को चाय पिलाते देख लीजिए, VIDEO
कैंडिडेट का नाम घोषित होने के बाद से ही हेमताबाद विधानसभा में टीएमसी कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा जा रहा है. मंगलावार को असंतोष इतना बढ़ा कि टीएमसी समर्थकों ने सत्यजीत बर्मन को हटाने के लिए रायगंज के रामपुर-बिंदोल सड़क को जाम कर दिया. युवा तृणमूल नेता अनिसुर रहमान ने बताया कि हेमताबाद से जिन्हें प्रत्याशी बनाया गया है वो ठीक से अपना भाषण तक नहीं दे पाते हैं.
नाराज लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद वो विधानसभा तक हेमताबाद के लोगों की आवाज नहीं पहुंचा सकेंगे. इस बाबत ममता दीदी से निवेदन है कि वो उम्मीदवार को बदल दें. हालांकि इस संबंध में जिला तृणमूल प्रवक्ता संदीप विश्वास का बयान बिल्कुल अलग है.
Also Read: Bengal Chunav 2021: राहुल गांधी के जनेऊधारी ब्राह्मण बनने के बाद अब CM ममता बोलीं- ‘मैं ब्राह्मण की बेटी’
संदीप विश्वास के मुताबिक जो प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं वो ठंडे दिमाग से सोंचे. क्योंकि, कुल 294 सीट के उम्मीदवारों का नाम ही ममता बनर्जी है. उन्हीं को सामने रखकर हमें चुनाव लड़ना है. यहां कौन उम्मीदवार है? यह बड़ी बात नहीं है, बल्कि लोगों को साथ लेकर विकास की लड़ाई लड़ना ही महत्वपूर्ण है.
Posted by : Babita Mali