बाबुल सुप्रियो ने कहा कि यहां आकर मुझे पता चला कि इस क्षेत्र को ‘दो भाई’ यानी अरूप विश्वास और स्वरूप विश्वास ही कंट्रोल करते हैं. आज के जमाने में भी ऐसा होता है, मुझे विश्वास नहीं होता. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टाॅलीगंज भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है. यहां फ्लैट किराये पर लेने के लिए भी कटमनी देनी पड़ती है. मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए पत्नी के साथ पहुंचे बाबुल सुप्रियो ने बताया कि देर रात ही चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तैयार किया गया.
Also Read: Battle Ground Bengal में PM मोदी की मेगा रैली, 18 से ‘मिशन बंगाल’ पार्ट-2, 24 मार्च को ‘सुपर शो’
कहा कि यहां आकर जो प्यार और अपनापन मिला है, उससे वे बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि यहां की जनता भी 10 वर्षों से हो रही भ्रष्टाचार से छुटकारा चाहती है. इस दौरान उन्होंने वायरलेस मैदान के महत्व को भी बताते हुए कहा कि इस मठ का ऐतिहासिक महत्व है. यहां अटल बिहारी बाजपेयी जी भी ममता बनर्जी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये थे.
दरअसल, अटल बिहारी बाजपेयी एक अलग व्यक्तित्व थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे कुछ कम नहीं हैं. बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम के बाद टाॅलीगंज विधानसभा सीट भी हाॅट सीट बनती दिख रही है. इस सीट पर दो बार से टीएमसी के अरूप विश्वास जीत रहे हैं. इस बार फिर अरूप विश्वास को टिकट दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सस्पेंस कायम कर दिया है कि बाद में वह खुद इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
Also Read: विधानसभा चुनाव 2021 LIVE : गाय से दिलीप घोष निकालेंगे सोना और उसी से अमित शाह बनाएंगे सोनार बांग्ला, पुरुलिया की रैली में अभिषेक बनर्जी का तंज
Posted by : Babita Mali