Also Read: BJP का ‘मिशन-22’, जन-जन से PM मोदी के ‘मन की बात’, TMC को रोकने के लिए ‘कमल’ का मेगा प्लान
कैलाश विजयवर्गीय के आने से अटकलें लगने लगी कि शायद कैंडिडेट के नाम का एलान किया जाएगा. शुक्रवार की सुबह बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जमीन खिसक गयी है.’ नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पर हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम की जनता पर हमले का आरोप लगाया है, जिसका मुंहतोड़ जवाब विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम की जनता देगी.
कैलाश विजयवर्गीय से सीपीएम से इस्तीफा देने वाले नेता शंकर घोष के बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. बता दें सीपीएम नेता शंकर घोष के इस्तीफे के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे.
Also Read: चोट नंदीग्राम में लगी, दर्द दिल्ली तक उठा… TMC का ज्ञापन और EC का ‘करारा’ जवाब, सारे आरोप खारिज
इसके साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि बीजेपी के पास सिलीगुड़ी विधानसभा सीट के लिए काेई चेहरा नहीं है जो चुनाव में अपना कमाल दिखा सके. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय का सिलीगुड़ी में आना इस कयास पर मोहर लगा रहा है कि सिलीगुड़ी के कैंडिडेट के चयन को लेकर विजयवर्गीय मीटिंग करेंगे और कई रणनीति बनायेंगे. बात दें 2016 में यहां से सीपीएम जीती थी और टीएमसी दूसरे नंबर पर थी.
Posted by : Babita Mali