बंगाल में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के बाद चुनाव आयोग के उपायुक्त सुदीप जैन शुक्रवार (26 फरवरी) ने अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपी. इसके बाद ही चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय की जानकारी दी. इसके बाद ही तय हो गया कि आयोग 4 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा.
सुदीप जैन ने 25 फरवरी को बंगाल के अधिकारियों के साथ चुनाव से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की थी. अधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना संकट पर भी चर्चा की गयी. बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग के उपायुक्त सुदीप जैन के रिपोर्ट सौंपने के बाद जल्द ही इलेक्शन के डेट की घोषणा कर दी.
Also Read: Election Date की घोषणा से पहले बंगाल में टॉप ऑफिसर्स के साथ Dy Election Commissioner की बैठक
श्री जैन, जिन्हें चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया है, ने 25 फरवरी को दिन भर सभी संभागीय आयुक्तों, आंचलिक पुलिस महानिरीक्षकों, सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक की. श्री जैन ने इन अधिकारियों के साथ ताजा हालात पर चर्चा की और उसके आधार पर अपनी रिपोर्ट आज सौंपेंगे.
सुदीप जैन की दो यात्रा के बाद चुनाव आयोग के फुल बेंच ने जनवरी में बंगाल का दौरा किया था. उस वक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर असंतोष जताया था. हालांकि, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने उन्हें आश्वस्त किया था कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये जायेंगे.
Also Read: चुनाव से पहले इतनी हिंसा क्यों हो रही है? कोलकाता व बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर से उप चुनाव आयुक्त ने पूछा
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राज्य के शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को बता दिया था कि मतदान केंद्रों से पुलिस बल को दूर रखा जायेगा. बूथ के आसपास सिर्फ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. साथ ही कहा था कि पुलिस को गांव और कस्बों की सुरक्षा में लगाया जायेगा.
Also Read: Bengal Chunav 2021 Date LIVE : बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए थोड़ी देर में डेट का एलान, चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
Posted By : Mithilesh Jha