नयाग्राम विधानसभा सीट की लड़ाई इसलिए मजेदार हो चली है क्योंकि इस सीट पर बीजेपी की टिकट पर मामा लड़ रहे है तो वहीं दूसरी तरफ टीएमसी की टिकट पर भांजा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहा है. भांजा इस बार भी मामा को पटखनी देकर जीत की हैट्रिक बनाने के लिए तैयार है. यहां से टीएमसी कैंडिडेट दुलाल मुर्मू ने अपने मामा और बीजेपी उम्मीदवार बकुल मुर्मू को दो बार हराया है और विधायक बन चुके हैं.
जीत की हैट्रिक बनाने को लेकर दुलाल मुर्मू उत्साहित है. इसलिए इस बार उन्होंने फिर से अपने मामा को चैलेंज किया है. इस बीच चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को टीएमसी कैंडिडेट दुलाल मुर्मू के समर्थन में समर्थकों ने झाड़ग्राम जिले के नयाग्राम विधानसभा क्षेत्र के गोपीबल्लभपुर 2 नंबर ब्लाॅक के कुलियाना, 4 नंबर अंचल के आगड़बनी, मलिंचा सहित कई इलाकों में रैली निकाली. इसके बाद खड़पड़िया इलाके में टीएमसी की सभा का भी आयोजन किया गया.
सभा में दुलाल मुर्मू ने अपने मामा को ललकारते हुए कहा कि ‘पिछली बार की तरह इस बार भी भाजपा उम्मीदवार बकुल मुर्मू को हराऊंगा और जीत की हैट्रिक करूंगा.’ वहीं झाड़ग्राम विधानसभा के टीएमसी कैंडिडेट वीरबाहा हांसदा ने भी शुक्रवार की सुबह झाड़ग्राम शहर और दहीजुड़ी इलाके में चुनाव प्रचार किया. आदिवासी प्रथा के अनुसार वीरबाहा हांसदा का सम्मान किया गया. वीरबाहा हांसदा इस क्षेत्र से तीन बार चुनाव हार चुके हैं, पर इस बार उन्होंने जीत की उम्मीद जतायी है.
Posted by : Babita Mali