Also Read: ‘मेरी एक टांग नकली है, मैं राजनीति की बड़ी खिलाड़ी…’ अस्पताल में TMC सुप्रीमो ममता, सोशल मीडिया पर MEMES
गुरुवार को घटना की शिकायत करने टीएमसी का प्रतिनिधि दल राज्य चुनाव आयोग गया. इस दल का नेतृत्व टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी कर रहे थे. उनके साथ राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी मौजूद थे. राज्य चुनाव आयोग के सामने शिकायत के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए पार्थ चटर्जी ने कहा कि ‘सीएम पर हमले होंगे, इसका पूर्वाभास उन्हें पहले से ही था.’
पार्थ चटर्जी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी सांसद के पोस्ट और बयानों से स्पष्ट था कि कोई अप्रिय घटना होगी. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में भी खामियां थी. उन्होंने साजिश के तहत राज्य के डीजीपी को हटाने का भी आरोप लगाया है.
पार्थ चटर्जी के मुताबिक राज्य में पुलिस प्रशासन को केंद्र से नियंत्रित करने की साजिश चल रही है. सीएम के शासन में राज्य में शांति थी. जब से चुनाव आयोग आयी है, राज्य में हिंसा बढ़ गयी है. इस मामले को भी उठाया गया है. पार्थ चटर्जी का आरोप है कि पुलिस को डराया जा रहा है और उन्हें कमजोर किया जा रहा है.
Also Read: तो, नंदीग्राम के वोटर्स CM चुनने वाले हैं… 12 को शुभेंदु का नामांकन, ममता की ‘चोट’ से चढ़ा पारा, हॉटसीट का हाल क्या है?
सीएम पर हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बीजेपी भी राज्य चुनाव आयोग पहुंची थी. बता दें बुधवार को सीएम पर हमले का आरोप सामने आया था. सीएम एसएसकेएम अस्पताल में इलाजरत हैं. उनके इलाज के लिए 8 सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है. वहीं, शुक्रवार को टीएमसी मौन जुलूस निकालने वाली है.
Posted by : Babita Mali