कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गयी इससे राज्य में मृतकों की संख्या 217 तक पंहुच गई है जबकि राज्य में संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, इन नए मामलों के साथ, राज्य में कोविड-19 संक्रमण की कुल संख्या 4,192 तक पहुंच गई है. वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 2,325 लोगों का इलाज चल रहा है. बुलेटिन में कहा गया है कि पांच लोगों की मौत कोलकाता में हुई है, जबकि एक की मौत उत्तर 24 परगना जिले में हुई है. राज्य में सामने आये 183 नए मामलों में से 57 कोलकाता से, 36 उत्तर 24 परगना जिले से, 23 हावड़ा से, 19 दक्षिण 24 परगना से और 12 मामले बांकुरा से सामने आए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें