West Bengal News: सीबीआइ ने तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के छह ठिकानों पर मारे छापे

ठिकानों में विधायक का घर, ससुराल व दफ्तर भी शामिल. छापेमारी के दौरान नौवीं एवं 10वीं कक्षा के लिए अवैध तरीके से हुई शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2023 11:31 AM
an image

शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआइ की टीम ने तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के छह ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की. उक्त ठिकानों में विधायक के छर, दफ्तर एवं ससुराल भी शामिल थे. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान नौवीं एवं 10वीं कक्षा के लिए अवैध तरीके से हुई शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं.

इनमें कुछ कागजात ऐसे भी हैं, जिसमें इस बात का उल्लेख है कि किस आवेदक से, कितने रुपये लिये गये. सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि सभी दस्तावेज जब्त कर लिये गये हैं. जल्द ही इसे अदालत में पेश किया जायेगा. उधर, सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इस मामले में कुछ एजेंटों से पूछताछ की गयी थी.

इस दौरान पता चला था कि तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के कहने पर 24 आवेदकों से एजेंटों ने संपर्क किया था. इसके बाद सभी से रुपये लिये गये. यह जानकारी हाथ लगने के बाद विधायक के छह ठिकानों पर छापेमारी का फैसला लिया गया. शुक्रवार को छापेमारी में मिले दस्तावेजों की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: 2025 से पहले गिर जाएगी ममता सरकार, बीरभूम में गरजे अमित शाह, बीजेपी का होगा अगला बंगाल का मुख्यमंत्री
इडी भी विधायक से पूछताछ को तैयार

सीबीआइ द्वारा तृणमूल विधायक के ठिकानों पर छापेमारी के बाद इडी ने भी विधायक से पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है. विधायक के ठिकानों से बरामद दस्तावेज को इडी की टीम भी खंगालेगी, ताकि तथ्यों को सामने रख सवाल कर सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version